LIC Jeevan Anand Scheme: वर्तमान समय में पैसों की बचत के लिए कई सारी स्कीम मार्केट में मौजूद है जो ग्राहक के निवेश पर अच्छा खासा रिटर्न देती है उनमें से ही एक स्कीम एलआईसी की है जिसका नाम है LIC जीवन आनंद पॉलिसी।

यह स्कीम सैलेरी पर्सन के लिए बहुत ही शानदार स्कीम है जहां महंगाई के तौर में सेविंग करना मुश्किल है ऐसे में यह स्कीम आपके लिए मददगार साबित हो सकती है अगर आप हर महीने कुछ बचत करके एक बड़ा फंड इकट्ठा करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिसमें स्कीम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
LIC जीवन आनंद पॉलिसी क्या है:
भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड की ओर से शुरू की गई एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी एक टर्म प्लान है जो कम प्रीमियम में बेहतर रिटर्न देने का दावा करती है इस स्कीम के तहत आप हर महीने 1358 रुपए जमा कर, एक निश्चित टाइम पीरियड बाद 25 लाख रुपए तक का फंड प्राप्त कर सकते हैं यानी आपको हर दिन सिर्फ 45 रुपए की बचत करनी है।
यह स्कीम खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो सैलेरी पर्सन है और हर महीने कुछ बचत करके अच्छा खासा फंड इकट्ठा करना चाहते हैं और वाकई यह स्कीम आपको छोटे-छोटे निवेश से लखपति बना सकती हैं।
LIC जीवन आनंद पॉलिसी के लाभ:
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में अगर आप निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी टाइम के समय कई बेनिफिट मिल सकते हैं:-
- कम निवेश ज्यादा लाभ: इस स्कीम में आप हर दिन में केवल 45 रुपए की बचत करके 25 लाख रुपए तक का फंड इकट्ठा कर सकते हैं
- एलआईसी की विश्वसनीयता: भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड एक अर्ध सरकारी कंपनी है और देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी है जो इस स्कीम को ऑपरेट करती है
- मैच्योरिटी बेनिफिट्स: जीवन आनंद पॉलिसी में मैच्योरिटी के टाइम रिविजनरी और फाइनल बोनस भी मिलता है जिसमें मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि काफी बढ़ जाती है
- लचीलापन: अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आप निवेश की अवधि 15 साल से लेकर के 35 साल तक सिलेक्ट कर सकते हैं जिसमें आप अपनी सुविधा अनुसार पॉलिसी को कस्टमाइज कर सकते हैं
- अन्य बेनिफिट्स: एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर
LIC जीवन आनंद पॉलिसी बोनस कैसे मिलेगा:
अगर आप लिक की जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी टाइम पूरा होने के बाद अच्छा खासा बोनस भी मिलेगा अगर आप हर महीने जीवन आनंद पॉलिसी में महज 1358 रुपए जमा करते हैं तो आपको 25 लाख रुपए तक का रिटर्न मिलेगा यह स्कीम एक लांग टर्म निवेश स्कीम है जिसमें निवेश की अवधि 15 साल से लेकर के 35 साल रखी गई है अगर कोई निवेशक 35 वर्षों तक नियमित रूप से इस स्कीम के अंदर हर महीने 1358 निवेश करता है तो मैच्योरिटी पूरी होने पर 25 लाख रुपए तक का रिटर्न ग्राहक के खाते में क्रेडिट किया जाएगा।
इसी स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें सिर्फ गारंटीड सम इंश्योर्ड भी नहीं मिलता बल्कि बोनस का फायदा भी मिलता है यानी आप जितनी लंबी अवधि तक निवेशित रहेंगे उतना ही ज्यादा आपको फंड मिलेगा और यह फंड करीबन 25 लाख तक हो सकता है।
कैसे मिलेंगे 25 लाख:
भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन आनंद पॉलिसी का लाभ देश के सभी नागरिक उठा सकते हैं इसमें यदि आप हर महीने 1358 रुपए निवेश करते हैं तो आप करीब 1 साल के अंदर 16,300 निवेश करेंगे और 35 सालों में आपकी कुल निवेशित राशि 5,70,500 होगी
मैच्योरिटी टाइम पूरी होने के बाद आपको रिविजनरी बोनस 8,60,000 मिलेगा और फाइनल बोनस 11,50,000 रुपये मिलेगा इस प्रकार कुल मिलाकर यह फंड 25 लाख रुपए तक का बन जाएगा लेकिन ध्यान रहे इस बोनस का लाभ उठाने के लिए पॉलिसी को कम से कम 15 साल तक चालू रखना जरूरी है।