Online Payment Tips: आज के समय में ऑनलाइन पैसों का ट्रांसफर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि यह एक आसान प्रोसेस होने के साथ ही पैसे पास में रखने की झंझट से छुटकारा दिलाता है और समय भी कम लेता है. अब लगातार केंद्र सरकार भी कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा दे रही है, वहीं स्मार्टफोन सस्ते होने और जियो के आने के बाद टेलीकॉम सेक्टर में डिजिटल क्रांति होने के कारण लोगों के पास इंटरनेट भी पहुच गया है जिससे ऑनलाइन पेमेंट, कैशलेस ट्रांजेक्शन करना और भी आसान हो गया है।

Online Payment Tips:
लेकिन एक बात ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि देश में ऑनलाइन पेमेंट करते समय फ्रॉड होने के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में हमारी छोटी सी गलती बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है इसलिए जरूरी है की हम कुछ बातों का ध्यान रखे ।
Online Payment Tips Hindi:
1. इंटरनेट सर्च क्लीन- आप जब भी नेट पर कोई सर्च करते हैं वो सर्च हिस्ट्री की मेमोरी में सेव हो जाता है लेकिन इसमें कई बार इसमें ऐसे लिंक खुल जाते हैं जो मैलवेयर या सस्पिशियस होते हैं. ऐसे लिंक अगर आपकी सर्च हिस्ट्री में पड़े रहेंगे तो आपको ऑनलाइन पेमेंट करते समय अपने सिक्योर डेटा के चोरी होने का खतरा रहेगा. इसीलिए आप अपनी सर्च हिस्ट्री को समय समय पर जरूर डिलीट करें ।
2. किसी के साथ न शेयर करें PIN : अपने फोन के यूपीआई पिन को किसी के साथ शेयर न करें. इससे आपका अकाउंट खाली हो सकता है. अगर आपको कभी लगता है कि किसी ने आपको पेमेंट ऐप्स का पासवर्ड देख लिया है तो इसे तुरंत चेंज कर लें.
3. फर्जी लिंक पर न करें क्लिक: आप कभी भी ऐसे लिंक पर क्लिक नहीं करें जिस पर आपको भरोसा नहीं हो क्योंकि आजकल हैकर्स कई तरह के प्राइज जीतने को लेकर या फ्री रिचार्ज व अन्य तरह के लोगों को लिंक भेजते हैं, इन लिंक पर भूल कर भी क्लिक न करें, इससे आपका अकाउंट खाली हो सकता है.
4. अकाउंट डीटेल्स किसी से शेयर न करें : बैंक आपको किसी भी तरह के पिन या पासवर्ड के लिए कॉल नहीं करता. ऐसे में आप बैंकिंग अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारी किसी भी कॉल पर जानकारी शेयर ने करें.
5. वेरिफाइड पेमेंट ऐप का उपयोग करें : वैसे तो बहुत से एप है जो पेमेंट ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध करवाते है लेकिन आप हमेशा जीपे, पेटीएम और फोनपे जैसे वेरीफाई मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें, भूलकर भी भुगतान करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल न करें.
6. UPI ऐप अपडेट करें : आप अपना UPI पेमेंट ऐप समय-समय पर अपडेट करते रहे जिससे नए अपडेट के साथ आपका अकाउंट सुरक्षित रहे ।
7. एक ही कंप्यूटर/ममोबाइल का इस्तेमाल करें-आप अपने फाइनेंशियल-आर्थिक ट्रांजेक्शन्स और ऑनलाइन पेमेंट के लिए एक ही कंप्यूटर/लैपटॉप या फिर मोबाईल का इस्तेमाल करे। ये काफी बेहतर सिक्योर तरीका है।
8. पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें- पासवर्ड मैनेजर आपको कई सारे अकाउंट्स के पासवर्ड को मैनेज करने में मदद करता है, और अक्सर आपसे होने वाली गलतियों को दिखाता है जिससे आप सतर्क रहे । जैसे अक्सर लोग अपने सारे अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड रखने की कॉमन गलती करते हैं, इससे आपको पूरी तरह से बचाने का काम पासवर्ड मैनेजर के जरिए हो सकता है.
9. पब्लिक वाई-फाई/कंप्यूटर्स के यूज न करें – कभी भी पब्लिक वाई-फाई का उपयोग पेमेंट करने या अपने बैंक अकाउंट से संबंधित डेटेल्स देखने के लिए न करें। क्योंकि हैकर्स बड़ी आसानी से पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क को हैक कर सकते हैं और आपकी लॉगिन-पासवर्ड डिटेल्स चुरा सकते हैं.
10. एप्स डाउनलोड करने से पहले चेक करें – अक्सर स्मार्टफोन की एप्स में मैलवेयर होते हैं तो इन्हें डाउनलोड करने से पहले आप प्ले स्टॉर पर एप्प के बारे में जरूर रिव्यू देखे अगर एप प्ले स्टोर पर नहीं है तो उसे डाउनलोड न करें। सिर्फ ऑफिशियल प्ले स्टोर, एप स्टोर से एप ही डाउनलोड करें।