Rajasthan 4th Grade Bharti: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि आज, अब तक 21.61 लाख आवेदन

Rajasthan 4th Grade Bharti: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि है बोर्ड की ओर से दिए अपडेट के अनुसार अब तक कुल 19 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन फॉर्म भर दिया है चौंकाने वाली बात यह है कि चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिए ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और पीएसडी धारी छात्र भी आवेदन कर रहे हैं

Rajasthan 4th Grade Bharti
Rajasthan 4th Grade Bharti

ऐसे में अभ्यर्थियों के आवेदन रुझान को देखते हुए अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता है लेकिन इस संबंध में अभी तक किसी प्रकार का कोई अपडेट नहीं दिया गया है जो अभ्यर्थी आवेदन के इच्छुक हैं उनके लिए आज आवेदन का आखिरी मौका है।

चतुर्थ श्रेणी भर्ती में कुल 53 हजार 749 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी जिसमें दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। यह पहली बार है जब चतुर्थ श्रेणी के लिए इतनी बड़ी संख्या में भर्तियां की जा रही हैं। अंतिम तिथि तक आवेदन की संख्या 21 लाख तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग:

चयन बोर्ड के अनुसार, प्रतिदिन औसतन 60 से 70 हजार आवेदन जमा हो रहे हैं। इसके कारण सर्वर में दिक्कत हो रही है जिसके कारण अभ्यर्थियों को आवेदन जमा करने में मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा है। पिछले चार-पांच दिनों से सर्वर डाउन की समस्या चल रही है। कई अभ्यर्थियों ने शिकायत करते हुए बताया कि आवेदन करते वक्त मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आ रही है जिसके कारण आवेदन फॉर्म सबमिट नहीं कर पा रहे हैं।

इस वजह से शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन तिथि एक सप्ताह बढ़ाने की मांग रखी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. भागचंद बधाल ने बताया कि हमारे पास आवेदन प्रक्रिया में ओटीपी को लेकर समस्या की शिकायत आई थी। इसको लेकर बोर्ड ने तकनीकी सुधार कर दिवा है। फिलहाल आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का कोई विचार नहीं है।

सितम्बर में होगी परीक्षा:

राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की परीक्षा का आयोजन 18 से 21 सितंबर के बीच किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर और टैबलेट आधारित होगा। परीक्षा दो घंटे की होगी। परीक्षा 200 अंकों की होगी। परीक्षा में दसवीं के स्तर के सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, चयन बोर्ड ने सिलेबस भी जारी कर दिया गया है, जिसमें राजस्थान समान्य ज्ञान को अधिक वेटेज दिया गया है। परीक्षा में सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, जनरल नॉलेज और मैथ्स के सवाल पूछे जाएंगे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा गया है कि वे अभ्यर्थी जो चतुर्थ श्रेणी भर्ती प्रक्रिया के फाइनल सबमिट चरण में ओटीपी प्राप्त न होने की समस्या का सामना कर रहे हैं।

वे ओटीपी फील्ड में 0 (शून्य) अंक प्रविष्ट कर फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट कर सकते हैं। यह विधि पूर्णतः प्रभावी एवं कार्यरत है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव ने बताया कि यह खबर पूरी तरह से गलत है। ओटीपी की समस्या सही कर दी गई है। पिछले 24 घंटे में 1.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Leave a Comment