SBI Circle Based Officer Recruitment: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से सर्कल बेस्ड ऑफिसर के बंपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फार्म आमंत्रित किए हैं एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल 2964 CBO के रिक्त पदों को भरा जाएगा इसके लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 9 मई 2025 से शुरू कर दी गई है

भारतीय स्टेट बैंक में सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती के लिए 9 मई को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके लिए मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री कर चुके अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 मई 2025 रखी गई है इन पदों पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित होगी।
भारतीय स्टेट बैंक आयु सीमा:
भारतीय स्टेट बैंक में CBO भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए आयु में छूट आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत दी जाएगी।
एप्लीकेशन फॉर्म फीस:
इन पदों पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी, तथा EWS के लिए 750 रुपए रखा गया है जबकि एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन बिल्कुल निशुल्क है
ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं
सर्कल बेस्ड ऑफिसर शैक्षणिक योग्यता:
सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक पास कर चुके अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं
इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास किसी अनुसूचित, वाणिज्य बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में न्यूनतम 2 वर्षों का अनुभव आवश्यक है।
भारतीय स्टेट बैंक सिलेक्शन प्रोसेस:
ऑनलाइन आधारित लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएगी सर्किल की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए परीक्षा का आयोजन जुलाई में होगा
वेतन:
एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन 36000 रुपए प्रति माह तक दिए जाएगा इसके अलावा अभ्यर्थीओ को भत्ते जैसे डीए, एचआरए, सीसीए आदि अतिरिक्त रूप से देय होंगे।
भारतीय स्टेट बैंक सर्कल बेस्ड ऑफिसर आवेदन कैसे करें:
- सबसे पहले आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- उसके बाद करियर क्षेत्र में करंट ओपनिंग पर क्लिक करें
- फिर रिक्रूटमेंट ऑफ सर्कल बेस्ट ऑफिसर लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर, फॉर्म में मांगे जा रही सभी आवश्यक जानकारी को सही-सही भरें
- फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट कर दे
- आवेदन फार्म को प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित जरूर रखें