SI Bharti Today News: लंबे समय से विवादित चल रही SI भर्ती परीक्षा 2021 पर अभी संकट के बादल मंडरा रहे हैं भर्ती परीक्षा में कई सारे फर्जी वाड़े उजागर हुए उसके बावजूद भी अभी तक परीक्षा को रद्द नहीं किया गया है सरकार दोषियों को सजा देने की बात कह रही है लेकिन भर्ती परीक्षा निरस्त करने को लेकर चुप है ऐसे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने SI भर्ती निरस्त करने के लिए आंदोलन की घोषणा कर दी है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने घोषणा करते हुए कहा है कि 26 अप्रैल से शहीद स्मारक जयपुर से बेरोजगार युवा भर्ती परीक्षा को रद्द करवाने को लेकर आंदोलन का आगाज करेंगे। इसके अलावा बेनीवाल ने पिछले 10 साल में पेपर लीक मामलों की जांच, आरपीएससी पुनर्गठन, रीट परीक्षा पेपरलीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग भी रखी।
एसआई भर्ती निरस्त करवाने के लिए आंदोलन:
इधर मीडिया से बात करते हुए बेनीवाल ने कहा कि 26 अप्रैल से शहीद स्मारक पर नौजवानों की मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके तहत एसआई भर्ती रद्द करवाने और रीट मामले की जांच की जाएगी। आरपीएससी के पुनर्गठन और ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की मांग भी इसमें शामिल होगी।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भर्तियों के नाम पर सबसे बड़ा घोटाला हुआ है, जिसकी सीबीआई जांच हो, तो कांग्रेस में सीएम पद के कई दावेदार जेल में होते। भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे के कारनामों पर पर्दा डालने का काम कर रही है। पूर्ववर्ती सरकार में भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर भाजपा सड़क पर आंदोलन कर रही थी।
भाजपा ने आरपीएससी के पुनर्गठन की बात अपने घोषणा पत्र में की। गहलोत सरकार ने रीट लेवल टू को तो निरस्त किया, लेकिन रीट लेवल वन को निरस्त नहीं किया। एसआई भर्ती 2021 में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है।
पीटीआई भर्ती में 90 प्रतिशत डिग्रियां बाहरी राज्यों की यूनिवर्सिटी की हैं। वर्ष 2018 से 2023 तक गहलोत राज में भर्तियों की जांच यदि भजनलाल सरकार कराए तो बड़े मगरमच्छ और सीएम पद के कई दावेदार जेल में होते।
भजनलाल सरकार के सवा साल की विफलता के खिलाफ कांग्रेस कोई बड़ा आंदोलन नहीं कर पाई है। बेनीवाल ने आरपीएससी के पूर्व अध्यक्षों के कार्यकाल की जांच होनी चाहिए। पशु परिचर भर्ती में अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के आगे सरेंडर कर दिया।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 परीक्षा को रद्द करवाने को लेकर के बड़े आक्रोशित हैं बेनीवाल 26 अप्रैल से सरकार के खिलाफ युवाओं के साथ आंदोलन करने जा रहे है, बेनीवाल सब इंस्पेक्टर भर्ती रद्द करवाने के साथ ही नौजवानों की तमाम मांगों को लेकर सड़क पर उतरेंगे तथा युवाओं के साथ शहीद स्मारक पर अनिश्चित कालीन आंदोलन की शुरुआत करेंगे इसके अलावा भी बेनीवाल का कहना है की जरूरत पड़ने पर जयपुर में एक लाख लोगों की रैली भी आयोजित करूंगा लेकिन युवाओं की लड़ाई अंतिम सांस तक लडूंगा।