SSC Exam Calendar 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने साल 2025-26 में होने वाली परीक्षाओं का रिवाइज कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर में महत्वपूर्ण परीक्षाओं के प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखा गया है। इसी वजह से सबसे पहले सिलेक्शन पोस्ट की परीक्षा होगी।
इसके बाद कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम और फिर कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जून 2025 से लेकर मार्च 2026 तक कुल 20 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। सभी परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड मोड पर होंगी ।

संभवतः आने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा एसएससी परीक्षाओं में सामने आने वाली अनियमितताओं को देखते कई बदलाव किया जा रहा है। उधर, एसएससी ने बीते दिनों अनुचित व्यवहार को लेकर एक नोटिस जारी किया था। इससे अंदाजा लग गया था कि जल्द कैलेंडर जारी किया जा सकता है।
सबसे पहले सिलेक्शन पोस्ट का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। दो जून को विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। आवेदन 23 जून तक किए जा सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 24 जून से चार अगस्त तक किया जाएगा। इस परीक्षा की अवधि सबसे अधिक है। पदों की संख्या नोटिफिकेशन जारी होने के साथ जारी की जाएगी।
13 अगस्त से होगा सीजीएलई टियर-1:
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन का नोटिफिकेशन नौ जून को जारी कर दिया जाएगा। आवेदन चार जुलाई तक किए जा सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 13 से 30 अगस्त तक किया जाएगा। टियर-2 के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। 20 लाख से अधिक छात्र यह परीक्षा देते हैं।
सीएचएसएल के आवेदन 18 जुलाई से:
कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल एग्जामिनेशन का नोटिस 23 जून को जारी कर दिया जाएगा। यह एसएससी की तीसरी बड़ी परीक्षा होती है। परीक्षा का आयोजन 8 से 18 सितंबर तक होगा। एसएससी की वेबसाइट पर जूनियर इंजीनियर सहित अन्य परीक्षाओं की जानकारी रिलीज कर दी गई है।