UGC NET June 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट 2025 जून के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई और आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 8 मई है। वहीं फॉर्म में करेक्शन 9 से 10 मई के बीच किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 21 से 30 जून के बीच हो सकता है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जून सत्र के लिए होने वाली नेट परीक्षा का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसके लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन ugcnet.nta.ac.in माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे, भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में देखें नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक नीचे उपलब्ध है।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से नेट परीक्षा 85 विषयों में आयोजित की जा रही है यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेज में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पदों हेतु उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करती है
यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित होते हैं जिसमें पहला पेपर सामान्य और दूसरा विषय से संबंधित होता है पेपर दो के लिए उम्मीदवार को अपना स्नातकोत्तर या संबंधित विषय चुना होगा
आवेदन शुल्क:
जनरल उम्मीदवारों को 1150 रुपए एवं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 600 रुपए का परीक्षा शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/पीएच वर्ग के लिए फीस 325 रुपए है। शुल्क का भुगतान अनलाइन किसी भी माध्यम से किया जा सकता है।
यूजीसी नेट शैक्षणिक योग्यता:
यूजीसी नेट एग्जाम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का संबंधित विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन पास या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए। चार वर्षीय ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी भी इस एग्जाम में भाग लेने के लिए पात्र हैं। इसमें जेआरएफ के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। नेट के लिए ऊपरी उम्र का कोई बंधन नहीं है।
यूजीसी नेट आवेदन फ़ॉर्म ऐसे भरें:
ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। होम पेज पर यूजीसी नेट जून 2025 पर क्लिक करें। रजिस्टर हियर से लॉगिन करें। नए कैंडिडेट्स रजिस्टर करें। इसके बाद फॉर्म से जुड़ी अन्य जानकारी भरें। अंत में शुल्क जमा कर फॉर्म को सबमिट करें।
- यूजीसी नेट आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें
- उसके बाद होम पेज पर दिए जा रहे हैं लेटेस्ट न्यूज़ में यूजीसी नेट जून 2025 लिंक पर क्लिक करें
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन होगा जिसमें सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद लॉगिन करके अन्य डिटेल भरें, फिर फोटोग्राफ व हस्ताक्षर अपलोड करें
- अंत में आवेदन फॉर्म फीस का भुगतान करके सबमिट कर दे
- अभ्यर्थी आवेदन सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास जरूर रखें